10 September 2017

नहीं कोई साथ निभाने को....

समय के चक्रव्यूह में फँसकर 
नहीं बचा कुछ पाने को। 
उखड़ती साँसों से क्या कहना 
अमृत को चख जाने को।  
बहरूपियों के जीवन मंच पर 
कठपुतलियाँ खेल दिखाती हैं।  
जैसा जो कोई कहता जाता 
बस वैसा करती जातीं हैं।  
अपनी अपनी राहों पर सब 
जुटे हैं मंज़िल पाने को।  
गैरों में किसको खुद का समझें 
नहीं कोई साथ निभाने को। 

-यश©
10/09/2017 


3 comments:

  1. वाह ! क्या बात है ! बहुत सुंदर रचना की प्रस्तुति ! बहुत खूब आदरणीय ।

    ReplyDelete
  2. साथ निभाने वाला तो एक वही है..जिसने उससे नाता जोड़ लिया वह तर गया

    ReplyDelete
  3. सुन्दर रचना

    ReplyDelete