लोग कहते हैं
ज्ञान बाँटने से बढ़ता है
लेकिन
यह भी सच है
जो बाँटता है
वह ही धोखा खाता है
और फँसता है
ज़माने के
जाल में।
~यशवन्त यश©
ज्ञान बाँटने से बढ़ता है
लेकिन
यह भी सच है
जो बाँटता है
वह ही धोखा खाता है
और फँसता है
ज़माने के
जाल में।
~यशवन्त यश©
बहुत ही साधारण लिखने वाला एक बहुत ही साधारण इंसान जिसने 7 वर्ष की उम्र से ही लिखना शुरू कर दिया था। वाणिज्य में स्नातक। अच्छा संगीत सुनने का शौकीन। ब्लॉगिंग में वर्ष 2010 से सक्रिय। एक अग्रणी शैक्षिक प्रकाशन में बतौर हिन्दी प्रूफ रीडर 3 वर्ष का कार्य अनुभव।
No comments:
Post a Comment