प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

22 June 2025

अवशेष

हाँ 
यह  सुनिश्चित है 
कि अंततः 
अगर कुछ बचा 
तो वह अवशेष ही होगा 
अधूरी 
या पूरी हो चुकी 
बातों का 
उनसे जुड़े 
दिनों का 
या रातों का। 
हाँ 
अनिश्चित जीवन के 
किसी एक कालखंड में 
सबको रह ही जाना है 
अपूर्ण 
बन ही जाना है 
अवशेष 
क्योंकि अवशेष ही 
होते हैं साक्ष्य 
एक रची-बसी सभ्यता 
और 
जीवन के अस्तित्व के।

-यशवन्त माथुर© 
21062025

  एक निवेदन- 
इस ब्लॉग पर कुछ विज्ञापन प्रदर्शित हो रहे हैं। आपके मात्र 1 या 2 क्लिक मुझे कुछ आर्थिक सहायता कर सकते हैं। 

07 June 2025

चमकना इतना नहीं चाहता ....................

चमकना इतना नहीं चाहता 
कि चौंधिया जाओ तुम 
बस तमन्ना इतनी है 
कि धरती को छूता रहूँ।  

यूं तलवार की धार पर 
चलता तो रोज ही हूँ 
मगर बनकर  कोई पेड़ 
छाया किसी को देता रहूँ । 

कई चौराहे आ चुके 
कई आने बाकी हैं 
मंजिल को पा सकूँ 
या मंजिल ही बनता रहूँ। 

चमकना इतना नहीं चाहता 
कि चौंधिया जाओ तुम 
बस तमन्ना इतनी है कि 
अपने मूल  में बीतता रहूँ। 


-यशवन्त माथुर©
+Get Now!