हाँ
यह सुनिश्चित है
कि अंततः
अगर कुछ बचा
तो वह अवशेष ही होगा
अधूरी
या पूरी हो चुकी
बातों का
उनसे जुड़े
दिनों का
या रातों का।
हाँ
अनिश्चित जीवन के
किसी एक कालखंड में
सबको रह ही जाना है
अपूर्ण
बन ही जाना है
अवशेष
क्योंकि अवशेष ही
होते हैं साक्ष्य
एक रची-बसी सभ्यता
और
जीवन के अस्तित्व के।
21062025
एक निवेदन-
इस ब्लॉग पर कुछ विज्ञापन प्रदर्शित हो रहे हैं। आपके मात्र 1 या 2 क्लिक मुझे कुछ आर्थिक सहायता कर सकते हैं।
सुंदर रचना
ReplyDeleteसुंदर
ReplyDeleteसुंदर सृजन, सृष्टि में कुछ भी पूर्ण नहीं है सिवाय उस आधार के जिस पर वह टिकी है
ReplyDelete