प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©
26 July 2010
'वो' कहते हैं
मोहब्बत की बातें न किया करो
काफिरों को न,इस राह का मुसाफिर कहा करो
वो काफ़िर हैं- जिन्होंने दिल लगा लिया अपनी मर्ज़ी से,
न ये सोचा- कि महबूब का क्या मज़हब औ जात क्या है,
वो कहते हैं कि दफ़न कर देंगे
इस दास्तान ए इश्क को मगर
इतना भी नहीं जानते कि
जज्बात कभी मरते नहीं हैं.
तुम दफ़न कर दोगे,या जलादोगे उनके बदन
इतना याद रखना कि रूह कभी मिटती नहीं है।
-----(खाप पंचायतों द्वारा प्रेमी युगलों कि हत्या किये जाने पर)

20 July 2010
मोहब्बत कोई चीज़ नहीं…
न मोहब्बत कोई चीज़ है,
न मोहब्बत की बात करना,
ये वो ज़ख्म है जो,
जीते जी दिल को चीर देता है
न हँसना कभी,न रोने की बात करना
भूले हुए को न कभी तुम याद करना
ये जज्बातों की बात नहीं,
तन्हाई की सच्चाई है
उजाड़ गुलशन में न बहारों की आस करना.

17 July 2010
मैं स्वार्थी हूँ!!
लोग कहते हैं
तुम स्वार्थी हो
मैं कहता हूँ
हाँ!
हाँ!! मैं स्वार्थी हूँ
स्वार्थी तो
ऊपर वाला भी है
स्वार्थ उसका भी है
मनोरंजन पाने का
वो हँसता है!
शायद रोता भी होगा!
इंसानी कठपुतलियों को
सृष्टि के रंगमंच पर
अपनी भूमिका निभाते देखकर;
तो मैं क्या चीज़ हूँ-
एक अदना सा मानव!
मैं स्वार्थी हूँ!!
क्योंकि स्वार्थ
मुझे प्रेरणा देता है
नए आविष्कार करने की
कुछ नया सोचने की
ताकि मैं पा सकूँ
वो मुकाम
जिसकी मुझे तलाश थी !

13 July 2010
मेरे घर के सामने
कुछ मुर्गियां
खेलती हैं
आपस में
एक कतार में
एक साथ चलती हैं
और
पास के पानी से भरे गड्ढे में
लगाती हैं डुबकियाँ
वो काली हैं
कुछ सफ़ेद
और कुछ भूरी भी हैं
पर रंगभेद से बे परवाह
इंसानी धार्मिक और नस्लवादी
सोच से परे
वो लडती नहीं
बल्कि इठलाती हैं
अपने आत्म अनुशासन पर।

lakshya song 00

09 July 2010
न हम होंगे.......
न हम होंगे न हमारी बात होगी
हर तरफ पानी से घिरी आग होगी
होगी एक बेचैनी ?
आग पानी में मिल जाएगी
या फिर
पानी को ही जला कर
मिटटी में मिला जाएगी
दुनिया देखती रहेगी
खड़े हो कर तमाशा
न सुबह होगी न दोपहर
न फिर रात ही कभी आएगी।

05 July 2010
पत्रकारिता किधर जा रही है ?
१.अमिताभ बच्चन ने काकोरी में जमीन खरीदी
२.प्रधान मंत्री की कानपुर यात्रा के दौरान उनको भोजन में रंग मिली मूंग की दाल और फंगस युक्त खरबूजे के बीज शामिल थे।
३.क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने शादी की।
४.सचिन तेंदुलकर विम्बलडन में टेनिस मैच देखने गए
ये ख़बरें लगभग सभी अख़बारों ने प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित कीं ।
में पूछना चाहूँगा सभी अख़बारों के प्रमुखों से क्या एक आम आदमी का इन ख़बरों से कोई सरोकार है?हजारों लोग प्रतिदिन जमीन खरीदते और बेचते है तो अमिताभ बच्चन ने कौन सा बड़ा काम किया?देश की ९०-९५ प्रतिशत जनता रोज़ मिलावटी भोजन खाती है,चाहे वो रंग मिली दाल हो,पपीते के बीज मिली काली मिर्च ,या सिंथेटिक दूध ;सवाल यह है की जब हमारी सोच और समझ भी मिलावटी होती जा रही है तो अगर भारत के प्रधानमन्त्री को भोजन में मिलावटी दाल मिल भी गयी तो कौन सी बड़ी बात हो गयी? हजारों लोग हर दिन सगाई और फिर शादी करते हैं क्या महेंद्र सिंह धोनी ने इस तरह क्रिकेट का वर्ल्डकप जीत लिया?
एक तरफ तो बहुत से सम्मानित लेखक और स्तंभकार उच्च स्तर की पत्रकारिता और पत्रकारिता द्वारा भाषा को दिए गए संस्कारों की बात करते हैं वहीँ भ्रष्टाचार की बहती गंगा में आप ही के अधीनस्थ डूबकी लगाने से भी नहीं चूकते। एक सीन देखिये ----
दुकानदार : नमस्कार भैया!कैसे हो?
पत्रकार : बस आप अपनी सुनाओ? सुना है आजकल खूब बिजली चोरी कर रहे हो?(दूकान की छत से जाती हुई कटिया का फोटो दिखाते हुए)
दुकानदार :अब क्या बताएं भैया अगर ये न करें तो इस महंगाई में काम चलाना ही मुश्किल हो जायेगा।
पत्रकार :(मुस्कुराते हुए)और मुश्किल हो जायेगा,में ये फोटो कल के अखबार में छापने जा रहा हूँ।
और सीन का अंत तब होता है जब दुकानदार उस व्यक्ति की मुफ्त में सेवा पानी करता है और एक लिफाफा देता है। और अगले दिन उस से सम्बंधित खबर अखबार में नज़र नहीं आती।
ये तो एक उदाहरण है जो अक्सर कहीं न कहीं नमूदार हो ही जाता है। मेरे अपने अनुभव में है जब एक पार्टी के नेता जी द्वारा चढ़ावा देने से मना कर देने पर मीडियाकर्मी विपक्षी पार्टी के नेता जी से सम्बंधित खबर को ज्यादा प्रमुखता दे कर लिखता है।
ये केवल एक आरोप नहीं एक सच्चाई है जिसे हम जानते हुए भी अनजान बने रहते हैं। बेहतर यह होगा की उपरोक्त तरह की ख़बरों को यदि मजबूरन छापना ही है तो क्या उन्हें रविवासरीय परिशिष्ट में स्थान नहीं दिया जा सकता?
यदि वाकई में हमें पत्रकारिता के उच्च स्तर की बात करनी है तो सभी अख़बारों के शीर्ष पदाधिकारियों को धरातल की और नज़र डालनी ही होगी।

01 July 2010
क्या होगा यादों से
यादों को संजोकर
और
कभी हँसते हैं
कभी रोते हैं
किसी ख़ुशी में
या
किसी गम में तड़प कर
मगर क्या होगा
यादों को
सहेजे रखने से
हंसने से या रोने से
बस वर्तमान में जीना है
झूठी भावनाओं से परे
एक साधारण से आज की तमन्ना ले कर.

Popular Posts
-
दिन भर घर के बाहर की सड़क पर खूब कोलाहल रहता है और सांझ ढलते सड़क के दोनों किनारों पर लग जाता है मेला सज जाती हैं दुकानें चाट के ठेलों...
-
इधर कुछ दिनों से पापा ने सालों से सहेजी अखबारी कतरनों को फिर से देखना शुरू किया है। इन कतरनों में महत्त्वपूर्ण आलेख और चित्र तो हैं ही साथ ह...
-
जीवन के अनवरत चलने के क्रम में अक्सर मील के पत्थर आते जाते हैं हम गुजरते जाते हैं समय के साथ कहाँ से कहाँ पहुँच जाते हैं कभी शून्य से...
-
खबर वह होती है जो निष्पक्ष तरीके से सबके सामने आए और पत्रकारिता वह है जो जिसमें सही को सही और गलत को गलत कहने का साहस हो। जिसमें कुछ भी छुपा...
-
बोल निराशा के, कभी तो मुस्कुराएंगे। जो बीत चुके दिन, कभी तो लौट के आएंगे। चलता रहेगा समय का पहिया, होगी रात तो दिन भी होगा। माना कि ...
-
इसके पहले कैसा था इसके पहले ऐसा था वैसा था, जैसा था थोड़ा था लेकिन पैसा था। इसके पहले थे अच्छे दिन कटते नहीं थे यूँ गिन-गिन। इसके प...
-
कुछ लोग जो उड़ रहे हैं आज समय की हवा में शायद नहीं जानते कि हवा के ये तेज़ झोंके वेग कम होने पर जब ला पटकते हैं धरती पर तब कोई नहीं रह प...
-
हम सिर्फ सोचते रह जाते हैं ख्यालों के बादल आ कर चले जाते हैं Shot by Samsung M30s-Copyright-Yashwant Mathur© मैं चाहता हूँ...
-
फ्यू चर ग्रुप की बदहाली की खबरें काफी दिन से सुनने में आ रही हैं और आज एक और खबर सुनने में आ रही है कि आई पी एल 2020 की एसोसिएट -स्पॉन्स...
-
किसान! खून-पसीना एक कर दाना-दाना उगाता है हमारी रसोई तक आकर जो भोजन बन पाता है इसीलिए कभी ग्राम देवता कभी अन्नदाता कहलाता है लेकिन ...