नई उमंगें , नई तरंगें
अपना तिरंगा, आओ लहराएं
आजादी के गीत गाएं।
आजादी जो मिली तप से
और अनेकों कुर्बानियों से
सारी सच्ची कहानियों को
आओ मन से फिर दोहराएं।
आजादी के गीत गाएं।
गीत जिनमें रचा-बसा हो
स्वर्णिम सा इतिहास हमारा
विविधता में एकता और
संस्कृति का चलचित्र दिखलाएं ।
आजादी के गीत गाएं।
एक निवेदन-
इस ब्लॉग पर कुछ विज्ञापन प्रदर्शित हो रहे हैं। आपके मात्र 1 या 2 क्लिक मुझे कुछ आर्थिक सहायता कर सकते हैं।