कुछ गलतियाँ
गलती से हो जाती हैं
कुछ नासमझी,
नादानी से
कुछ भावनाओं में बहकर
अनचाहा ही
कुछ कहकर
कुछ गलतियाँ
छोड़ जाती हैं
अपनी खरोंचों के निशान
ऐसी जगहों पर
जिनपर नजर पड़े बिना
पूरा नहीं होता
किस भी रास्ते पर
कोई भी सफर।
एक निवेदन-
इस ब्लॉग पर कुछ विज्ञापन प्रदर्शित हो रहे हैं।
आपके मात्र 1 या 2 क्लिक मुझे कुछ आर्थिक सहायता कर सकते हैं।
सुंदर
ReplyDelete