प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

05 August 2010

अब तो दुआ भी होगी

सलाम भी होगा

जो अब तक न हुआ

वो अब काम होगा

सरे आम होगा हमारी

इज्ज़त का इम्तिहान

वो पढेंगे कसीदे

हमारी शान में

और जो

होंगे आहत

उनके हर एक पत्थर

पर हमारा नाम होगा

है नहीं

परवाह की अब क्या होगा

क्या नहीं

खा के कसम अब तो

चल दिए हैं

न मालूम

की जन्नत नसीब होगी

या के

दोज़ख के

दरवाज़े पे

हमारा पैगाम होगा.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

+Get Now!