प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

09 August 2010

एक बेरोजगार की व्यथा

बाईस साल का हो गया हूँ
सैकड़ों दफ्तरों के चक्कर लगाते-लगाते
थक गया हूँ
मोटे तले का मेरा जूता
एक महीने में घिस घिस कर
बूढा हो गया
सड़क को भी प्यारा हो गया
अब नया जूता पहन कर
फिर चक्कर लगा रहा हूँ
बाईस साल का हो गया हूँ

क्या करूँ
इस उम्र में
किस्मत वाले I A S
बन जाते हैं
शान दिखाते हैं
और मैं
बाईस साल का हो गया हूँ

माँ बाप पर बोझा बन गया हूँ
वो कहते हैं
बेटा,सिफारिश के बगैर
नौकरी नहीं मिलती
तेरी नहीं है
तू तो बस रोता रहेगा

में सोचता हूँ
शायद ठीक कहते हैं
जब सिफारिश के बगैर
गर्लफ्रैंड नहीं मिल सकती
तो नौकरी कैसे मिल सकती है

अब सिफारिश की सोच में डूब गया हूँ
बाईस साल का हो गया हूँ.

1 comment:

+Get Now!