प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

01 January 2021

जीवन को चलना ही है


Image Copyright-Yashwant Mathur



















अंधेरा कितना भी हो 
उजियारा होना ही है 
सुई रुक भी जाए 
घड़ी को बदलना ही है। 

कहीं ढलती शाम होगी 
इस समय 
कहीं सूरज को किसी ओट से 
उगना ही है। 

यहाँ सर्द हवा है, धुंध है  
लेकिन 
छँटेंगे बादल फिर धूप को 
निकलना ही है। 

यह दौर काँटों का है 
माना, फिर भी 
फूलों  की हर कली को 
रोज़ खिलना ही है। 

टूटते-टूटते भी बाकी है 
एक उम्मीद इतनी सी- 
कोहरा कितना भी हो 
जीवन को चलना ही है।  

(नववर्ष  2021 सबके लिये शुभ और मंगलमय हो )

-यशवन्त माथुर ©
01012021 

20 comments:

  1. हाँ यशवंत जी । सच कहा आपने । जीवन को तो चलना ही है । रात गई फिर दिन आता है, इसी तरह आते-जाते ही यह सारा जीवन जाता है । समय भला किसके लिए रुकता है ?

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर l
    आपको और आपके समस्त परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं l

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति

    नववर्ष की यही मंगलकामनाएं करते हैं कि ....
    नव वर्ष में नव पहल हो
    कठिन जीवन और सरल हो
    नए वर्ष का उगता सूरज
    सबके लिए सुनहरा पल हो

    ReplyDelete
  4. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (०२-०१-२०२१) को 'जीवन को चलना ही है' (चर्चा अंक- ३९३४) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है
    --
    अनीता सैनी

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर और सारगर्भित।
    नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  6. हार्दिक शुभकामनाएँ ।

    ReplyDelete
  7. आशा और विश्वास का संदेश देती सुंदर रचना !

    ReplyDelete
  8. आशा का संचार करने वाली इस कविता के लिए हार्दिक बधाई 🙏🏻🌺🙏🏻

    नववर्ष मंगलमय हो.
    🌷🍁☘️🍁🌷

    ReplyDelete
  9. सुन्दर सृजन - - नूतन वर्ष की असीम शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  10. वाह , बहुत खूब !

    ReplyDelete
  11. वाह , बहुत खूब !

    ReplyDelete
  12. आमीन ... आगत का स्वागत तो करना ही है ...
    नव वर्ष मंगलमय हो ...

    ReplyDelete
  13. सुंदर।
    सारगर्भित रचना।
    नववर्ष की अशेष शुभकामनाओं के साथ।
    सादर।

    ReplyDelete
  14. टूटते-टूटते भी बाकी है
    एक उम्मीद इतनी सी-
    कोहरा कितना भी हो
    जीवन को चलना ही है।
    आशा का संचार करती सुंदर रचना।

    ReplyDelete
  15. कोहरा कितना भी हो
    जीवन को चलना ही है।
    सही कहा जीवन चलना ही है और समय भी किसी के लिए कब रुकता है...
    बहुत सुन्दर सार्थक सृजन ।
    नववर्ष की अनंत शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  16. सारगर्भित संदेश देती रचना..

    ReplyDelete
  17. कब्र पर फूल खिल जाते हैं
    जीवन का मूल हमेशा चलता रहता है
    थमते है जीव मात्र,अनवरत है जीवन
    बस रूप बदलता है,जीवन चलता रहता है..

    आपको समर्पित

    ReplyDelete
+Get Now!