प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

07 August 2022

Bad Image Error और हम......

ल पापा के कंप्यूटर पर यह एरर आने लगी। काफी जतन करने के बाद भी जब नहीं सुधरी तो फॉर्मेट करके विंडोज को फिर से डालना पड़ा।

कुछ लोग ऐसी ही bad image अचानक से हमारे आस पास आकर बना लेते हैं। जब तक उनसे बनती है तब तक हमें यह पता तक नहीं चलता कि हमारे लिए उनके मन में क्या क्या भरा है और फिर एक दिन उनकी जुबान से जो 'प्रशंसा गीत' झरते हैं तब यह एरर वास्तव में डिटेक्ट होती है।

इस एरर को ठीक करने के प्रयास तो हम उनसे बात करके/ खोजबीन करके /गलतफहमी को दूर करके करते ही हैं और फिर भी जब बात न बने तो ऐसे में हमें अपने फ्रेंड सर्किल को फॉर्मेट करना ही पड़ता है।

पुरानी बातों और यादों के सारे सॉफ्टवेयर फिर से इंस्टाल या री-इंस्टाल करने की यह कसरत थोड़ी लम्बी और थकाऊ होने के साथ सिरदर्द और तनाव देकर आखिरकार कुछ समय के लिए आंखों को शटडाउन करा सोने को मजबूर कर देती है।

...और फिर जब एक नई सुबह, एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ हम अपनी जीवन यात्रा फिर से शुरू करते हैं तब लगता है कि यह फॉर्मेटिंग कितनी जरूरी थी।

-यशवन्त माथुर ©
07 अगस्त 2022 

3 comments:

  1. और फिर जब एक नई सुबह, एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ हम अपनी जीवन यात्रा फिर से शुरू करते हैं तब लगता है कि यह फॉर्मेटिंग कितनी जरूरी थी।

    ReplyDelete
  2. ठीक कहा यशवन्त जी आपने

    ReplyDelete
  3. वाह! सही है, सब भुला कर हर दिन का स्वागत तरोताज़ा होकर करना चाहिए

    ReplyDelete
+Get Now!