प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

15 November 2010

ये तो होना ही था

(मोबाइल फोटो)

जो फसल 
लहलहाती थी-
कभी शान से 
स्टाइल में 
लहराती भी थी-
जिसका अपना 
एक रुतबा 
कभी हुआ करता था
जिसे 
शैम्पू और तेल के 
पानी और खाद से 
सींचा करता था 
वो फसल
अब 
गुज़र रही है 
स्थाई पतझड़  के दौर से 
गिन रही है
अपनी अंतिम सासें 
वो मुझ से 
जुदा होने को है

और मुझे 
कोई गम नहीं है 
इस जुदाई का 
क्योंकि 
आज नहीं तो कल 
अंततः 
ये तो होना ही था.

6 comments:

  1. बहुत बढ़िया लिखा है .....

    ReplyDelete
  2. किस खूबसूरती से लिखा है आपने। मुँह से वाह निकल गया पढते ही।

    ReplyDelete
  3. और मुझे
    कोई गम नहीं है
    इस जुदाई का
    क्योंकि
    आज नहीं तो कल
    अंततः
    ये तो होना ही था.


    जीवन के सच को बड़ी सहजता से स्वीकार किया है...बहुत सुंदर लिखा है...बधाई

    ReplyDelete
  4. :) यह तो होना ही है..... कमाल लिखा

    ReplyDelete
  5. आदरणीय वीरेंद्र जी,संजय जी,वीणा जी,अना जी,एवं मोनिका जी बहुत बहुत धन्यवाद.

    ReplyDelete

Popular Posts

+Get Now!