जो सक्षम हो कर भी
असमर्थ हों
उन तथाकथित
अपनों से दूर होने की
गर आ जाए सामर्थ्य
तो धन्य हो कर
कूच कर जाऊँ
एक नयी दुनिया की ओर।
-यशवन्त माथुर ©
22082020
असमर्थ हों
उन तथाकथित
अपनों से दूर होने की
गर आ जाए सामर्थ्य
तो धन्य हो कर
कूच कर जाऊँ
एक नयी दुनिया की ओर।
-यशवन्त माथुर ©
22082020
सुन्दर
ReplyDeleteबहुत सुन्दर
ReplyDeleteवाह!!!
ReplyDeleteक्या बात...।
वर्तमान परिवेश का यथार्थ जो हर हृदय में खनकता है अपने शब्द दिए। सराहना से परे।
ReplyDeleteसादर प्रणाम
हमारे लिए जो तथाकथित हैं हम क्या हैं उनके लिए... दूरी तो अब भी बनी ही हुई है निकटता तो कभी थी ही नहीं, मन जो लगता है निकट आत्मा के आसमान से भी दूर नहीं है
ReplyDelete