प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

13 August 2020

Libre office का वर्जन 7.0 जारी

ऑफिस सॉफ्टवेयर के प्रयोग के बारे में यदि बात की जाय तो ढेरों विकल्प उपलब्ध होने के बाद भी एम एस ऑफिस के बाद सर्वाधिक उपयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर लिब्रे ऑफिस (Libre Office) ही है।
(Image with thanks from libreoffice.org)

लिब्रे ऑफिस (Libre Office) एक ऐसा ऑफिस प्रोग्राम है जो न सिर्फ लिनक्स बल्कि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को भी सपोर्ट करता है। 

एम एस ऑफिस जहां ढेरों फीचर्स से युक्त एक पेड (Paid) सॉफ्टवेयर है वहीं मुक्त स्रोत होने के कारण लिब्रे ऑफिस मुफ़्त होने के साथ ही एक सामान्य प्रयोगकर्ता को उसकी आवश्यकता के सभी फीचर्स उपलब्ध कराता है।

अभी हाल ही में इसके विकासकर्ताओं की ओर से एक नया वर्जन 7.0 जारी किया गया है। जानते हैं इस वर्जन की कुछ मुख्य बातें-
  1. इस नए वर्जन में यूजर इंटरफ़ेस पर काम किया गया है और इसे SUKAPURA नाम की एक नई थीम से और आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है। 
  2. लिब्रे ऑफिस (Libre Office) के स्प्रेडशीट प्रोग्राम CALC में  “RAND.NV()” और “RANDBETWEEN.NV()” को सक्षम किया गया है। 
  3.  Libre Office Writer में padded numbering का विकल्प जोड़ कर और अधिक सुविधाजनक बनाया गया है। साथ ही Semi Transparent Text का विकल्प भी जोड़ दिया गया है। 
इनके अलावा Impress & Draw  में आमूल-चूल परिवर्तन करने के साथ ही अब Vulkan और ODF 1.3Suport के द्वारा इसे और भी अधिक उपयोगी बना दिया गया है।

Libre Office 7.0 के बारे में और अधिक जानकारी यहाँ क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। 


Libre Office Download Page


-यशवन्त माथुर-

6 comments:

  1. Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद सर !

      Delete
  2. बहुत दिनों के बाद टिप्पणी की खिडकी खुली दिखी :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हाँ सर! कुछ एक्सपेरिमेंट कर रहा था।

      Delete
  3. उपयोगी जानकारी

    ReplyDelete
+Get Now!