प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

12 April 2012

कोयल की आवाज़ सुनी

कोयल की आवाज़ सुनी
वो कुहुक रही थी
आज अचानक
मेरे घर की बालकनी में
आकर
अंदर के कमरे में
बैठा मैं
चारों ओर घूमती
उसकी नज़रों को
भाँप रहा था
शायद वो
ढूंढ रही थी
सामने के
आम के पेड़ पर बना 
अपना आशियाना
शायद वो
ढूंढ रही थी
उन बौरों को
जिनकी मंद मंद
खुशबू के बीच 
वो गाती है
अपने राग
पर तभी
उसकी नज़रों ने देख ली
ज़मींदोज़ हो चुके
उस हरे भरे
आम के पेड़ की गति
और इंसान को
कोसती हुई 
वो कोयल उड़ गयी
नये ठिकाने की
तलाश में  !

(काल्पनिक )

35 comments:

  1. बहुत सुन्दर ,हार्दिक बधाई ...

    ReplyDelete
  2. har chdiya ko us jana hota hai ek din....

    ReplyDelete
  3. कोयल का चमन उजड़ रहा है आजकल..
    kalamdaan

    ReplyDelete
  4. बहुत ही खुबसूरत लगी पोस्ट....शानदार।

    ReplyDelete
  5. सार्थक शब्द संयोजन

    ReplyDelete
  6. क्या बात है बहुत बहुत प्यारी कविता .....खूबसूरत

    ReplyDelete
  7. बेहतरीन पंक्तियाँ ! बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति !

    मैं ब्लॉग जगत में नया हूँ मेरा मार्ग दर्शन करे !
    http://rajkumarchuhan.blogspot.in

    ReplyDelete
  8. आम के पेड़ की गति
    और इंसान को
    कोसती हुई
    वो कोयल उड़ गयी
    नये ठिकाने की
    तलाश में !

    कोयल तो नया ठिकाना ढूंढ़ ही लेगी .... !!
    इंसान अपने अक्ल को कब ढूंढेगा .... ?

    ReplyDelete
  9. कोयल की बोली में आपने इंसान को एक बार फिर उसकी करनी याद दिला ही दी ...सच थोडीसी अहतियात से कितने आशियाने बच जाते ....मनुष्य अब भी चेत जाये तो गनीमत है ......! सुन्दर !!!

    ReplyDelete
  10. काल्पनिक ही सही लेकिन दिल को तो छू गयी....

    ReplyDelete
  11. इसलिए आजकल कोयल गाती नहीं कुछ चीखती सी प्रतीत होती है... गहन भाव

    ReplyDelete
  12. बहुत अच्छे भाव संजोये है यशवंत..............

    संध्या जी शायद ठीक कह रही हैं ..कोयल आज कल गाती नहीं, चीखती है.....

    बहुत सुंदर.

    सस्नेह.

    ReplyDelete
  13. काल्पनिक होगा पर लग तो रहा है यथार्थ सा!
    यही वस्तुस्थिति तो है वर्तमान में...
    सुन्दर अभिव्यक्ति!

    ReplyDelete
  14. वाह ...बहुत ही बढिया।

    ReplyDelete
  15. काल्पनिक है...पर यथार्थ तो यही है|
    सुंदर अभिव्यक्ति.

    ReplyDelete
  16. koyal hi kya chidiya, kabutar aadi sabhi isi tarah insaan ko koste honge....satya prakat karti sundar rachna

    ReplyDelete
  17. उत्कृष्ट प्रस्तुति |
    बहुत बहुत बधाई ||

    ReplyDelete
  18. इंसान को पता नहीं कि आम क्यों मीठे होते हैं और कोयल के स्वर क्यों मीठे होते हैं. केवल कोयल जानती है कि इन मिठासों के गीत गाने वाला इंसान इन मिठासों की रक्षा नहीं करता बल्कि उसे नष्ट करता है. सुंदर रचना.

    ReplyDelete
  19. side effects of extreme urbanization !!

    ReplyDelete
  20. बहुत प्यारी कविता....विचारणीय भाव लिए .

    ReplyDelete
  21. सुन्दर कविता ...आभार

    ReplyDelete
  22. आज शुक्रवार
    चर्चा मंच पर
    आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति ||

    charchamanch.blogspot.com

    ReplyDelete
  23. कोयल के माध्यम से गहन बात....खूब !!!!

    ReplyDelete
  24. खूबसूरत भाव समेटे एक प्यारी सी कविता .....

    ReplyDelete
  25. बहुत सुन्दर !

    ReplyDelete
  26. बहुत खूब ......आभर

    ReplyDelete
  27. भावनाओं का बहुत सुंदर चित्रण...
    शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  28. आज कोयल को उड़ना पड़ा है...कल उस हँसा को भी उड़ना पड़ेगा जो तन रूपी वृक्ष में रहता है.

    ReplyDelete
  29. एक विचारणीय मुद्दे पर बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति........ यदि यही हाल रहा तो शायद ये कोयल की कूंक भी कहीं सुनने को इंसान तरस जाए!

    ReplyDelete
  30. अभी भी यदि जागरुकता नहीं आई तो कोयल की कूक मोबाइल की रिंग टोन बनकर रह जायेगी.

    ReplyDelete
  31. मार्मिक ! विकास के उपक्रम में मानव कितने प्राणियों का बसेरा छीन चुका है और यह विकास निर्विकार अपने कदम तेज़ई से बढाए जा रहा है।
    संवेदना से भरी सुंदर अभिव्यक्‍ति !

    ReplyDelete
  32. परिंदों का बसेरा छीनता इंसान और पंछियों का दुख ....अच्छी रचना

    ReplyDelete
+Get Now!