प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

03 June 2020

शानदार सवारी ....(विश्व साइकिल दिवस पर)


स्कूटी, स्कूटर और
मोटर साइकिलों के इस युग में
मेरे जैसे
'मजदूर क्लास' कुछ लोग
अपने साथ
रोज ले कर चलते हैं
'पुरातन', 'आदिम'
और कुछ
न कहे जा सकने वाले
विशेषण।
क्योंकि सब कुछ होते हुए भी
दो पहिया के नाम पर
हमारे पास
है
तो सिर्फ एक साइकिल
जिस पर चलते हुए
और जिसे चलाते हुए
मीलों लंबा रास्ता
दम घोंटू धुआँ फैलाए बिना ही
धीरे धीरे कट जाता है
सफर पूरा हो जाता है।
अपने बदलते रंग रूप
और आधुनिकता के साथ
साइकिल
अब भी
एक शुद्ध विचार है
आम जीवन का आधार है
जिसके पहियों पर
टिका हुआ है बोझ
अर्थव्यवस्था
और हमारी
सकल प्रगति का।

-यशवन्त माथुर ©
03/06/2020  

No comments:

Post a Comment

+Get Now!